शारदा रिपोर्टर मेरठ। किसानों की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर बुधवार को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के राष्ट्रीय प्रवक्ता एडवोकेट अनीस गाजी ने कमिश्नरी पार्क में प्रेसवार्ता की।
इस दौरान उन्होंने बताया कि, आने वाली 27 अगस्त को भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले एक बड़ी किसान महापंचायत कमिश्नरी पार्क में आयोजित की जाएगी। जिसमे मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी रिशिपाल मौजूद रहेंगे और किसानों की समस्यायों के समाधान को लेकर सरकार को चेताया जाएगा।
उन्होंने कहा कि, इस किसान महापंचायत में पश्चिम उत्तर प्रदेश से लगभग 10 हजार किसान भाग लेगे। किसान आयोग का गठन, एमएसपी गारंटी योजना, वृद्धा अवस्था पैशन योजना, 5000 हजार किसानों का सम्पूर्ण माफ, आवारा पशुओं के लिए गौशाला, 500 रुपये कुंतल गन्ना का रेटा, किसानों का बिजली का बिल, ट्यूबवैलों पर लगने वाले बिजली के मीटर आदि पर चर्चा की जाएगी। जिसके बाद भारत सरकार को संबोधित ज्ञापन डीएम कार्यालय पर सौंपते हुए सभी समस्याओं के समाधान की मांग उठाई जाएगी।