शारदा रिपोर्टर मेरठ। थाना लोहियानगर क्षेत्र में चार जून को स्वीमिंग पूल पर कपड़ा व्यापारी की हत्या के दो अभियुक्त अभी गिरफ्तार नहीं हुए है। ये अभियुक्त अब पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित परिवार ने एसएसपी से मिलकर सुरक्षा की गुहार लगाई है।
हाजी अमीर अहमद निवासी जैदी फार्म ने बताया कि उसके पुत्र अरशद की बिलाल, दाउद, असलम, दानिश, दिल्लू और इमरान के द्वारा हत्या कर दी गयी थी। इस मामले में थाना लोहियानगर में मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने बिलाल और दानिश उर्फ लबडू को गिरफ्तार कर लिया गया है। लेकिन दाउद, असलम और इमरान अभी तक पुलिस द्वारा गिरफ्तार नहीं किये गये हैं। यें तीनों मुल्जिम खुलेआम बाहर घूम रहे हैं।
हाजी अमीर ने बताया कि ये तीनों मुल्जिम अपने गैंग द्वारा दिन में कई-कई बार उनके घर पर धमकियां दिला रहे हैं। पुलिस गिरफ्त से बाहर मुल्जिमों द्वारा कहा जा रहा है कि अभी तो तेरा एक ही बेटा मारा है, अभी दो लड़कों की हत्या और करनी है। जिसके चलते उसके उसका परिवार भयभीत है। इसलिए इनका गिरफ्तार होना बहुत जरूरी है, क्योंकि किसी भी समय यें उसके परिवार के साथ किसी भी समय संगीन वारदात को अंजाम दे सकते हैं।