शारदा रिपोर्टर मेरठ। हस्तिनापुर थाना क्षेत्र में एक पूर्व प्रधान के 13 वर्षीय बेटे का अपहरण कर लिया गया। गजरौली गांव के पूर्व प्रधान सूबे सिंह उर्फ बब्बल के बेटे मन्नु को गांव के ही दो युवकों ने अगवा किया है।
घटना 12 जुलाई की सुबह की है। मन्नु अपने छोटे भाई के साथ दुकान पर खाने का सामान लेने गया था। इसी दौरान खोरड़ा खुर्द का रहने वाला विशाल उसे स्कूटी पर बैठाकर ले गया। मन्नु की मां ने जब आवाज लगाई तो विशाल ने कहा कि वह थोड़ी देर में लौट आएगा।
काफी समय बीत जाने के बाद भी मन्नु के वापस न लौटने पर परिवार चिंतित हो गया। पूर्व प्रधान का आरोप है कि विशाल ने अपने साथी नितिन के साथ मिलकर उनके बेटे का अपहरण किया है। पीड़ित परिवार ने थाने में दोनों युवकों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। परिवार ने मन्नु की सकुशल बरामदगी की मांग की है। अभी तक किशोर का कोई सुराग नहीं मिला है।