Saturday, April 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशBijnorMushtaq khan kidnapping case: फिल्मी कलाकार मुश्ताक खान के अपहरण कांड का...

Mushtaq khan kidnapping case: फिल्मी कलाकार मुश्ताक खान के अपहरण कांड का खुलासा, चार गिरफ्तार


बिजनौर। फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेता मुश्ताक खान के अपहरण के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने अपहरण में शामिल पूर्व सभासद सहित चार को गिरफ्तार किया। अपहरण कांड में शामिल मास्टर माइंड लवी सहित छह आरोपी फरार हैं। इवेंट के नाम पर बुलाकर अपहरण किया था। बिजनौर के थाना कोतवाली शहर का मामला।

फिल्मी कलाकार मुश्ताक मोहम्मद खान का अपहरण कर वसूली करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी पूर्व सभासद सार्थक चौधरी उर्फ रिक्की पुत्र राजीव कुमार निवासी मोहल्ला जाटान, सबीउद्दीन उर्फ सेबी पुत्र सलीमुद्दीन निवासी बिजनौर, अजीम पुत्र नसीम निवासी मोहल्ला कस्सावान बिजनौर और शशांक पुत्र सपेंद्र कुमार निवासी बी 162 जनकपुरी थाना साहिबाबाद गाजियाबाद को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों से 10,4000 नगद बरामद किए गए हैं। बता दें, कि पूर्व सभासद सार्थक चौधरी उर्फ रिक्की पर हत्या के दो मामलों समेत 11 मुकदमे दर्ज हैं। सार्थक पर वर्ष 2017 में गैंगस्टर एक्ट का भी मुकदमा दर्ज हुआ था। मामले में करीब छह अन्य आरोपी अभी फरार हैं। हालांकि, एक आरोपी अर्जुन कंवल पुत्र रवि निवासी बुला का चौराहा बिजनौर को मेरठ पुलिस हास्य कलाकार सुनील पाल के अपहरण और रकम वसूलने के मामले में गिरफ्तार कर चुकी है। यह जानकारी प्रेस वार्ता करते हुए एसपी अभिषेक झा और एसपी सिटी संजीव बाजपेई ने दी।

 

 

अपहरण कांड में शामिल मास्टर माइंड लवी सहित छह आरोपी फरार

उधर, लवी उर्फ सुशांत उर्फ हिमांशु निवासी नई बस्ती बिजनौर, आकाश उर्फ गोला उर्फ दीपेंद्र पुत्र आसाराम निवासी बिजनौर, शिवा पुत्र स्वर्गीय लेखराज निवासी चमार पेड़ा नई बस्ती बिजनौर, अंकित उर्फ पहाड़ी पुत्र रवि खन्ना निवासी सांबा बाजार बिजनौर और आरोपी लवी का मौसेरा भाई शुभम फरार चल है।

बता दें, कि 10 लोगों के इस गिरोह ने 20 नवंबर को अभिनेता मुश्ताक खान का अपहरण कर लिया था। 20 नवंबर की रात दिल्ली एयरपोर्ट से स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठकर मुश्ताक को बिजनौर लाए थे जहां लवी पालने अपने घर में ही मुश्ताक खान को बंधक बना लिया था, 21 नवंबर की सुबह किसी तरह मुश्ताक खान आरोपियों के चंगुल से निकल भागे।

आरोपियों ने मुश्ताक खान के मोबाइल से 2 लाख 20 हजार रुपये से खरीदारी और कैश के रूप में निकल लिए थे। इसी अंदाज में आरोपियों ने इसके बाद हास्य कलाकार सुनील पाल का अपहरण किया। हालांकि सुनील पाल का केस मेरठ में दर्ज है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments