Saturday, September 13, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutमेरठ: खंदावली ग्राम प्रधान पर पंचायत निधि दुरुपयोग का आरोप, ग्रामीणों ने...

मेरठ: खंदावली ग्राम प्रधान पर पंचायत निधि दुरुपयोग का आरोप, ग्रामीणों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

  •  कब्रिस्तान में ईदगाह निर्माण का भी लगाया आरोप।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। खरखौदा ब्लॉक के गांव खंदावली में ग्राम प्रधान द्वारा पंचायत निधि के दुरुपयोग और कब्रिस्तान में ईदगाह निर्माण का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव और ब्लॉक अधिकारियों पर मिलीभगत का आरोप लगाया और दोषियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की।

ग्रामीणों आदेश कुमार, विनय त्यागी, अनुराग त्यागी, मोनू त्यागी, विपिन और अंकित त्यागी सहित अन्य ने जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में बताया कि खसरा संख्या 633 (रकबा 4100 वर्ग मीटर) पर दर्ज कब्रिस्तान की जमीन पर अवैध कब्जे और रास्ते की समस्या पहले से मौजूद है। आरोप है कि ग्राम प्रधान सोनिया सैनी ने ग्राम पंचायत निधि का दुरुपयोग कर कब्रिस्तान में ईदगाह का निर्माण कराया, जबकि मुस्लिम समुदाय के लिए अंतिम संस्कार के लिए पर्याप्त जगह नहीं है। ग्रामीणों का कहना है कि इस निर्माण से गांव में दो समुदायों के बीच तनाव की स्थिति बन गई है, जिससे कभी भी विवाद बढ़ सकता है।

ग्रामीणों ने बताया कि 12 अगस्त 2025 को जनसुनवाई पोर्टल पर इस मामले की शिकायत दर्ज की गई थी। जिलाधिकारी के आदेश पर तहसील और ब्लॉक स्तर पर अलग-अलग जांच कराई गई। लेखपाल की जांच आख्या में निर्माण कार्य को पंचायत निधि से होना बताया गया और इसे रोकने की सिफारिश की गई। वहीं, एडीओ पंचायत और ग्राम पंचायत सचिव की संयुक्त जांच में पंचायत निधि के उपयोग से इनकार किया गया। ग्रामीणों ने इसे ग्राम प्रधान और अधिकारियों की मिलीभगत करार देते हुए पंचायत रजिस्टर में हेरफेर की आशंका जताई।

ग्राम प्रधान सोनिया सैनी ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि कब्रिस्तान में ईदगाह नहीं, बल्कि मुस्लिम समुदाय के लिए जनाजा रखने हेतु चबूतरे का निर्माण कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से अवैध निर्माण को रुकवाने, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने और पंचायत रिकॉर्ड की जांच कराने की मांग की है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments