spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Friday, January 9, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutMeerut: ऑनलाइन दवा बिक्री के खिलाफ खैरनगर बाजार बंद रहा, जताया विरोध

Meerut: ऑनलाइन दवा बिक्री के खिलाफ खैरनगर बाजार बंद रहा, जताया विरोध

-

– डाक्टरों की फार्मूला दवाओं पर रोक की मांग, फूड ग्रेड में मनमाने दामों में बेची जा रही दवाएं


शारदा रिपोर्टर

मेरठ। ऑनलाइन दवा बिक्री व डॉक्टर द्वारा अपने क्लीनिक में बेची जा रही दवाई के विरोध में आज खैर नगर बाजार बंद रख कर विरोध जताया गया। ऑनलाइन द्वारा जो दवाई बेची जा रही है। उसकी वजह से हमारा व्यापार प्रभावित हो रहा है अधिकतर माल उसमें नकली है। इसका नुकसान हम दवा व्यापारियों को उठाना पड़ता है।

दूसरा मुद्दा डॉक्टर द्वारा अपने फॉमूर्लों की दवाई बनवाना अपनी एमआरपी निर्धारित करवाना वह अपने ही क्लीनिको में बेचा जाना जिससे आम मरीजों को महंगी दवा वह उन्हें वही से लेने पर मजबूर होना पड़ता है। जबकि हमारे व्यापारियों का बिजनेस प्रभावित होता है। आजकल एक नया ट्रेंड बन गया है कि फूड ग्रेड में दवाई बनवाकर अनाप-शनाप एमआरपी रखते हैं। उसकी क्वालिटी कंट्रोल पर भी नहीं है।

उनका फॉमूर्लेशन अपने हिसाब से बनाया जाता है। और ऐसी दवाई भी सिर्फ उन्हीं लोगों के यहां ही उपलब्ध होती है। जो उसको लिखना है हमारी सरकार से मांगे की मूल्य नियंत्रण आयोग का गठन कर सभी दवाइयां एवं अन्य उत्पादों पर एमआरपी निर्धारित सरकार द्वारा की जाए।

दूसरी मांग है कि डॉक्टर क्लीनिक हॉस्पिटल नर्सिंग होम के 100 मीटर के दायरे में किसी भी प्रकार का ड्रग लाइसेंस बिक्री हेतु ना दिया जाए। इससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा। इसमें होता है एक ही आदमी का लाइसेंस देने से उसका एकाधिकार हो जाता है। अगर 100 मीटर से बाहर लाइसेंस दिए जाएंगे तो ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा वह मरीज को सस्ती दवा उपलब्ध होगी।

इससे पहले जिला मेरठ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के द्वारा नगर निगम के खिलाफ जो प्रदर्शन किया गया था उसमें हमारी तीन मुख्य मांगों में दो मांगे पूर्ण हो गई है। जिसमें नाला सफाई अब लगातार हो रहा है। प्रकाश व्यवस्था सही कर दी गई है । सड़क निर्माण संभवत 22 तारीख को शुरू हो जाएगा जैसा कि नगर आयुक्त द्वारा हमसे निजी तौर पर आश्वासन दिया गया है। यह आप सब लोगों के संगठन का ही नतीजा है जो नगर निगम ने हमारी इन मांगों को मान लिया अगर आप इसी तरह संगठित रहेंगे तो हमारी उपरोक्त मांगेगा सरकार द्वारा जरूर मानी जाएगी।

जिला मेरठ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश चंद गुप्ता, महामंत्री रजनीश कौशल, उपाध्यक्ष राजीव ग्रोवर, सर्जिकल संगठन के अध्यक्ष मनोज शर्मा, सुनील अग्रवाल सहित काफी व्यापारियों का सहयोग रहा।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts