spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Thursday, January 29, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeDelhi Newsकेजरीवाल बोले सीएम के लिये

केजरीवाल बोले सीएम के लिये

-

  • परवेश वर्मा पर दांव खेलेगी भाजपा।

एजेंसी, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने आज दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए परवेश वर्मा को अपना मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने की योजना बना रही है। केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट किया कि सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी प्रवेश वर्मा को अपना सीएम चेहरा घोषित करने जा रही है। क्या दिल्ली की जनता ऐसे व्यक्ति को अपना सीएम बनाना चाहेगी?

एक अन्य पोस्ट में केजरीवाल ने आरोप लगाया कि एक भाजपा नेता मतदाताओं को पैसे बांटते हुए पकड़ा गया। उन्होंने आगे लिखा कि अगर दस साल मुझे गालियाँ देने की बजाय जनता के लिए कुछ काम करते तो आज चुनाव में इस तरह वोट खरीदने की जरूरत ना पड़ती। केजरीवाल ने लिखा कि ये लोग हर वोटर को 1100 रुपए दे रहे हैं और कह रहे हैं कि उनकी पार्टी को वोट देना।

ये आप जरूरतमंदों की मदद कर रहे हो या खुलेआम वोट खरीद रहे हो। आपके पिताजी को आज शर्म आ रही होगी आप जैसे देशद्रोही बेटे पर। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि ये कह रहा है कि उसके घर से कोई महिला खाली हाथ नहीं जाएगी। आज से पूरी दिल्ली की महिलाएं उसके घर जाकर पैसे ले आयें। उन्होंने कहा कि ये लोग चुनाव नहीं लड़ते, बस बेईमानी करते हैं।

इस बार दिल्ली के चुनाव में इनकी एक एक करतूत देश के सामने आएगी। पूरे देश के सामने ये लोग बेनकाब होंगे। एक और पोस्ट में उन्होंने लिखा कि मैं अभी अपनी नई दिल्ली विधान सभा क्षेत्र के कई इलाकों से आ रहा हूँ। हर जगह लोगों ने बताया कि ये लोग खुले आम वोट खरीद रहे हैं। एक वोट के 1100 दे रहे हैं। लोगों ने कहा कि लोग इनसे पैसे ले लेंगे लेकिन इन्हें वोट नहीं देंगे।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts