शारदा रिपोर्टर मेरठ। सरधना थानाक्षेत्र के कपसाड़ गांव में मां की हत्या और बेटी के अपहरण की वारदात के बाद हालात बेहद तनावपूर्ण बने हुए हैं। जहां एक तरफ घटना के बाद से ही गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो चुका है। वहीं, शनिवार को कमिश्नरी चौराहे पर कपसाड़ प्रकरण को लेकर किसानों के हंगामा करने की सूचना पर पुलिस प्रशासन एलर्ट मूड में दिखाई दिया।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह सख्ती जरूरी है। जिसके चलते कमिश्नरी चौराहे के चारों ओर बेरिकेडिंग लगाई गई है। ताकि किसी भी हालात से समय रहते निपटा जा सके।
बता दें कि, इस मामले में पुलिस प्रशासन ने युवती की बरामदगी और आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए 48 घंटे का समय मांगा है।
लेकिन अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। जबकि, अब इस मामले ने सियासी रंग भी ले लिया है। विभिन्न राजनीतिक, जातीय संगठनों के साथ ही किसान संगठन आदि कपसाड़ मामले को लेकर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करने का ऐलान कर चुके हैं।
इसी के चलते प्रशासन ने अब कलक्ट्रेट परिसर के चारो तरफ भी सुरक्षा का घेरा कड़ा कर दिया है। इस घटना के विरोध में होने वाले विरोध प्रदर्शनों को चौधरी चरण सिंह पार्क चौराहा तक सीमित कर दिया है।


