spot_imgspot_imgspot_img
Friday, November 14, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeGhaziabadकांवड़ यात्रा 2024: 28 जुलाई की रात से देखकर निकलें, यहां रहेगा...

कांवड़ यात्रा 2024: 28 जुलाई की रात से देखकर निकलें, यहां रहेगा डायवर्जन

-


गाजियाबाद। 28 जुलाई की रात 12 बजे ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से दुहाई कट पर वाहन नहीं उतर सकेंगे। ये वाहन डासना कट पर उतरकर एनएच नौ से होकर आगे जाएंगे। मेरठ रोड(एनएच-34) की मेरठ जाने वाली लेन पर हल्के वाहन आ जा सकते हैं लेकिन 28 जुलाई की रात 12 बजे से इस लेन को भी बंद कर दिया जाएगा।

कांवड़ यात्रा के लिए कमिश्नरेट पुलिस ने हल्के वाहनों के लिए भी रूट डायवर्जन प्लान जारी किया है। 26 जुलाई की रात 12 बजे डायवर्जन प्लान लागू हो जाएगा। 26 जुलाई की रात से गंगनहर पटरी कांवड़ मार्ग, पाइपलाइन मार्ग पर सभी हल्के वाहनों का आवागमन बंद हो जाएगा। यह डायवर्जन पांच अगस्त की रात आठ बजे तक लागू रहेगा। एसीपी यातायात जियाउद्दीन ने बताया कि कांवड़ियों की संख्या को देख डायवर्जन प्लान में बदलाव किया जा सकता है। आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई करने वाले वाहनों को अनुमति देखकर प्रतिबंधित मार्ग पर प्रवेश दिया जाएगा।

नगर आयुक्त और जिलाधिकारी ने कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया। डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि कांवड़ मार्गों पर साफ-सफाई सहित पेयजल की उचित व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने भीकनपुर पाइपलाइन रोड पर बने ठोस अपशिष्ट प्रोसेसिंग प्लांट का भी निरीक्षण किया। उन्होंने प्लांट की चहारदीवारी को तत्काल बनवाने का निर्देश दिया। कांवड़ शिविरों को प्लास्टिक फ्री रखा जाए और शिविरों से नियमित कूड़ा उठाया जाए।

यहां रहेगा डायवर्जन

– 26 जुलाई की रात 12 बजे गंगनहर पटरी कॉवड़ मार्ग, पाइपलाइन मार्ग पर किसी भी प्रकार के वाहन नहीं जा सकेंगे।
– मेरठ रोड (एनएच-34) की मेरठ जाने वाली लेन पर हल्के वाहन आ जा सकते हैं लेकिन 28 जुलाई की रात 12 बजे से इस लेन को भी बंद कर दिया जाएगा।
– 28 जुलाई की रात 12 बजे ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से दुहाई कट पर वाहन नहीं उतर सकेंगे। ये वाहन डासना कट पर उतरकर एनएच नौ से होकर आगे जाएंगे।
– 28 जुलाई की रात 12 बजे तक मेरठ तिराहा से मोहननगर, सीमापुरी बॉर्डर की ओर जाने वाले वाहन सीमापुरी बॉर्डर पर एक लेन में आ जा सकते हैं, लेकिन 28 जुलाई की रात 12 बजे से यह लेन भी बंद कर दी जाएगी।
– चौधरी मोड़, नया बस अड्डा, गऊशाला फाटक, हापुड़ तिराहा, कैलाभट्ठा की ओर से दूधेश्वरनाथ मंदिर की ओर किसी भी प्रकार के वाहन नहीं जा सकेंगे। इसके अतिरिक्त पटेलनगर फ्लाईओवर पर भी वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।
– संजय गीता चौक, घूकना मोड़, डीपीएस कट, सिहानी चुंगी, संजयनगर
फ्लाईओवर से मेरठ रोड पर वाहन नहीं जाएंगे।
– मेरठ तिराहा से संतोष मेडिकल जल निगम टी-प्वाइंट के बीच भी वाहनों नहीं जाएंगे।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts