मुजफ्फरनगर। हरिद्वार से कांवड़ के साथ पहुंचे सारजेन, कसाना और देव डीजे को देखने के लिए एनएच-58 हाईवे पर भीड़ जमा हो रही है। जिसके कारण लंबा जाम लगा हुआ है। डीजे के शोर और भीड़ के आगे पुलिस को व्यवस्था बनाने के लिए जूझना पड़ रहा है।
मंगलवार रात से डीजे वाली कांवड़ देखने के लिए युवाओं के बीच उत्साह दिखना शुरू हो गया था। सारजेन डीजे को रामपुर तिराहे से पहले बागोवाली चौराहे के पास कुछ देर के लिए रोकना पड़ा। इसके बाद युवाओं की भीड़ डीजे के साथ चलते हुए रामपुर तिराहा तक पहुंची। कांवड़ियों में उल्लास में शामिल हो गए।
कांवड़ियों के रुकने से यहां जाम की स्थिति बन गई। छपार टोल प्लाजा तक लंबा जाम लग गया। सीओ नई मंडी रूपाली राव ने छपार व नई मंडी पुलिस के साथ पहुंच कर जाम खुलवाने के प्रयास किए। रात लगभग एक बजे से तड़के चार बजे तक जाम के हालात रहे। सीओ ने बताया कि डीजे कांवड़ देखने वाले लोगों के कारण जाम लग गया था। इसके बाद यह डीजे आगे रवाना हो गए।
लेकिन बुधवार रात को भी हाईवे पर ऐसा ही नजारा नजर आया। इन डीजों को देखने के लिए हर जगह भीड़ नजर आई। युवाओं की भीड़ और डीजे के शोर में पुलिस को व्यवस्था बनाने में पसीने छूट गए।