spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Wednesday, December 3, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeCRIME NEWSतेज आवाज में गाना सुनने से रोकने और स्पीकर तोड़ने पर बेटा...

तेज आवाज में गाना सुनने से रोकने और स्पीकर तोड़ने पर बेटा हुआ नराज, मां का कर दिया कत्ल, बेड में भरी लाश

-

  • नाबालिग बेटे ने किया मां का कत्ल, घोंट दिया गला, बेड में भरी लाश।

कानपुर। तेज आवाज में गाना सुन रहे नाबालिग बेटे को टोकना मां के लिए मौत का सबब बन गया। मां ने आवाज धीमी करने को कहा तो गुस्साए 12वीं के छात्र ने पहले मां से बदजुबानी की। फिर जब मां ने उसे दो थप्पड़ मारे तो नाराज छात्र ने मां का उसी के दुपट्टे से गला घोंट दिया। छोटा भाई जब स्कूल से लौटा तो उसकी नजर अधखुले दीवान में पड़ी मां पर पड़ी। पड़ोसियों की मदद से उसने मां को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी छात्र को पकड़ लिया। वारदात मंगलवार दोपहर को रावतपुर थाना क्षेत्र में हुई।

35 वर्षीय महिला लंबे समय से मार्केटिंग का काम करने वाले एक युवक के साथ लिवइन में रह रही थी। उसके पति की करीब 17 साल पहले मौत हो चुकी है। महिला के 17 और 15 साल के दो बेटे हैं।
बड़ा बेटा इलाके के एक कॉलेज में इंटरमीडिएट और छोटा नौवीं का छात्र है। छोटे बेटे के मुताबिक, साथ में रहने वाला युवक काम के सिलसिले में अक्सर बाहर ही रहता है। मंगलवार को वह बरेली में था।

छोटे बेटे ने बताया कि मंगलवार सुबह वह स्कूल गया था, जबकि बड़ा भाई और मां घर पर थे। शाम करीब चार बजे वह कॉलेज से लौटा तो मां को कई बार आवाज दी, लेकिन वह नहीं दिखाई दी। मां को ढूंढता हुआ कमरे में पहुंचा तो सामने रखे दीवान से उनका दुपट्टा बाहर लटक रहा था।

दीवान भी अधखुला था। उसे खोला तो मां को लंबी सांसें भरते देख उसकी चीख निकल गई। चीख सुनकर आसपास के लोग आए और महिला को अस्पताल ले गए, जहां उनकी मौत हो गई।
पूछताछ में बड़े बेटे ने बताया कि वह दोपहर में किचन में बर्तन साफ करते समय स्पीकर पर तेज आवाज में गाने सुन रहा था। तबीयत ठीक न होने से मां दूसरे कमरे में आराम कर रही थीं। उन्होंने पीछे से आकर कुछ कहा लेकिन गाने की आवाज तेज होने से वह सुन नहीं पाया।

इस पर मां ने गुस्से में स्पीकर पटककर तोड़ दिया। मां के दो थप्पड़ मारने पर वह आपे से बाहर हो गया और मां को धक्का देकर गिरा दिया। उनकी नाक से खून निकलने पर उसे लगा कि अब मां मारेगी तो उन्हीं के दुपट्टे से गला कस दिया। फिर दीवान में बंद कर दिया।

हत्यारोपी बेटे से पूछताछ की जा रही है। स्पीकर को लेकर हत्या की बात सामने आई है। आरोपी साइको प्रवृत्ति का लग रहा है। – दिनेश त्रिपाठी, डीसीपी वेस्ट

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts