– ई-रिक्शा चालक समेत पांच बाल-बाल बचे, नकाबपोश बदमाश फायरिंग कर फरार।
कानपुर। जाजमऊ क्षेत्र में दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना सामने आई है। तड़बगिया इलाके में नकाबपोश बदमाशों ने एक ई-रिक्शा पर फायरिंग कर दी, जिसमें चालक और चार सवारियां बाल-बाल बच गईं। पुलिस ने मौके से एक खोखा बरामद किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह घटना मंगलवार सुबह उस समय हुई जब उन्नाव के गंगाघाट थाना क्षेत्र के अखलाक नगर निवासी मोहर्रम अली उर्फ राजू अपनी मां सहिदुन निशा के साथ अपनी बहन के घर तड़बगिया पहुंचे थे। फायरिंग में ई-रिक्शा की हेडलाइट क्षतिग्रस्त हो गई।

राजू ने बताया कि उनकी बहन गुड़िया की शादी चार साल पहले तड़बगिया निवासी गोलू से हुई थी। चार महीने पहले बेटा होने के बाद से गुड़िया को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। मंगलवार सुबह बहनोई गोलू और उसकी बहन ने गुड़िया के साथ मारपीट की, जिसकी जानकारी गुड़िया ने अपने भाई राजू को दी।
गुड़िया से सूचना मिलने पर राजू अपनी मां के साथ तड़बगिया पहुंचे। इस दौरान गोलू की बहन ने कल्लूपुरवा निवासी रामशंकर को बुला लिया। रामशंकर अपने एक साथी के साथ मौके पर पहुंचा।
जब राजू अपनी मां के साथ ई-रिक्शा में बैठकर जाजमऊ चौराहे की ओर जा रहे थे, तभी रामशंकर ने पहले असलहा दिखाकर उन्हें रोका और फिर वापस आकर सीधे एक फायर कर दिया। गोली ई-रिक्शा की हेडलाइट में लगी, जिससे वह क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना में ई-रिक्शा चालक और उसमें सवार चार लोग सुरक्षित बच गए।
सूचना मिलने पर जाजमऊ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस को मौके से एक खाली खोखा मिला। जाजमऊ थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

