– कोहरे के चलते आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हुआ हादसा।
कन्नौज। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बुधवार सुबह कोहरे के कारण एक कार आगे चल रही बस से टकरा गई। यह हादसा किलोमीटर संख्या 165 पर हुआ। कार में सवार दिनेश (पुत्र लालासर) और अरविंद शर्मा (पुत्र सतीश शर्मा) दोनों लखनऊ के सेक्टर एच, अलीगंज के निवासी हैं। वे आगरा से लखनऊ जा रहे थे।

टक्कर के बाद कार में आग लग गई। गनीमत रही कि कार में सवार दोनों व्यक्ति सुरक्षित बाहर निकल आए। सूचना मिलने पर यूपीडा के सुरक्षा अधिकारी मनोहर सिंह और राजेंद्र प्रसाद कनौजिया, तालग्राम थाना अध्यक्ष ध्यानेंद्र प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।
आग बुझने के बाद रिकवरी क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त कार को टोल प्लाजा पर ले जाया गया। कार सवार दोनों यात्री बाद में रोडवेज बस से लखनऊ के लिए रवाना हो गए। मामले को लेकर थानाध्यक्ष ध्यानेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि कार जिस वाहन में पीछे टकराई, उसका कुछ पता नहीं चल सका। कार सवार भी कोहरे के कारण आगे चल रहे वाहन को नहीं देख सके। फिलहाल दोनों लोग सुरक्षित हैं और अपने घर चले गए। उनके द्वारा तहरीर मिलने पर जांच कर कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल कार को टोल प्लाजा पर खड़ा करवा दिया गया है।

