Home mauke kee najaakat ऑल टाइम फेवरेट बन गए केन विलियमसन

ऑल टाइम फेवरेट बन गए केन विलियमसन

0

– चार पारियों में तीन शतक
– सबसे तेज 32 शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने


Editor Gyan Prakash
ज्ञान प्रकाश, समूह संपादक |

क्रिकेट में भद्र और शांत प्रवृत्ति वाले खिलाड़ियों का जब भी इतिहास लिखा जायेगा उसमे न्यूजीलैंड के केन विलियमसन का नाम सबसे ऊपर रखा जाएगा। इस खिलाड़ी ने कीवियों को क्रिकेट जगत में मजबूत टीम के रूप में स्थापित करने में अपनी तरफ से हर संभव प्रयास किया है। जहां तक व्यक्तिगत रिकॉर्ड्स की बात है सबसे तेज गति से 32 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बनने का गौरव हासिल कर लिया। साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्टों की चार पारियों में तीन शतक लगा कर रिकॉर्ड बना दिया। विलियम्सन ने इस सीरीज के पहले टेस्ट की पहली पारी में 118 रन और दूसरी पारी में 109 रन बनाए थे। वहीं, दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 43 रन बनाकर आउट हुए थे। विलियम्सन ने अब तक 98 टेस्ट की 172 पारियों में 55.91 की औसत से 8666 रन बनाए हैं।

इस दौरान उन्होंने 32 शतक और 33 अर्धशतक लगाए हैं। इसी के साथ विलियम्सन ने स्टीव स्मिथ का रिकॉर्ड तोड़ दिया। स्मिथ ने भी 32 शतक लगाए हैं, लेकिन उन्होंने ऐसा 174 पारियों में किया था। रिकी पोंटिंग ने 176 पारियों में 32 शतक लगाए थे और वह तीसरे नंबर पर हैं। सचिन तेंदुलकर ने 32वां शतक 179वीं पारी में लगाया था। पिछले कुछ मैचों से केन विलियमसन का बल्ला जम कर चल रहा है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ 92 साल में पहली बार सीरीज जिताने में केन विलियमसन का दूसरी पारी में लगाए गए शतक ने मुख्य भूमिका निभाई। न्यूजीलैंड ने आज साउथ अफ्रीका को दूसरे टेस्ट मुकाबले में 7 विकेट से हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया। एक बल्लेबाज के तौर पर केन विलियमसन टेस्ट की चौथी पारी में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में पाकिस्तान के यूनिस खान के बराबरी पर पहुंच गए हैं। यूनिस खान ने भी 5 शतक अपने टेस्ट करियर की चौथी पारी में लगाए हैं। वहीं चौथी पारी में 4 शतक लगाने वाले कई बल्लेबाज हैं, इसमें भारत के सुनील गावस्कर, रिकी पोंटिंग, रामनरेश सरवन और ग्रीम स्मिथ का नाम शामिल है।

सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले एक्टिव खिला​ड़ियों की लिस्ट में अब केन विलियमसन ने स्टीव स्मिथ को पछाड़ दिया है और अब वे पांचवें नंबर पर आ गए हैं। इस लिस्ट में पहला नाम विराट कोहली का है, उनके नाम 80 शतक हैं। दूसरे नंबर पर डेविड वार्नर हैं, उन्होंने 49 शतक लगाए हैं। तीसरे पर रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने अब तक 47 सेंचुरी लगाने में कामयाबी हासिल की है। जो रूट के नाम 47 और केन विलियमसन के नाम अब 45 शतक हो गए हैं, वहीं स्टीव स्मिथ ने 44 शतक लगाए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here