मेरठ। कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला की अध्यक्षता में सोमवार को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर स्थित कुलपति कार्यालय के भूतल स्थित सेमिनार हॉल मे परीक्षा समिति की एक बैठक आयोजित हुई जिसमें निम्नलिखित निर्णय लिए गए।
एमबीए मेडल प्रकरण में छात्रा द्वारा आपत्ति दर्ज कराने पर कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला द्वारा पुनः मूल्यांकन करने का निर्णय लिया गया था। जिसमें दोनों छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं का पुनः मूल्यांकन कराया गया था। पुनः मूल्यांकन कराए जाने पर प्राप्त अंकों के आधार पर छात्रा कंचन भारद्वाज को गोल्ड मेडल दिए जाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में कुलसचिव एवं परीक्षा नियंत्रक धीरेंद्र कुमार वर्मा, सहायक कुलसचिव विकास कुमार सहायक कुल सचिव सत्य प्रकाश प्रोफेसर हरे कृष्णा प्रोफेसर संजय भारद्वाज, प्रोफेसर जयमाला प्रोफेसर शैलेंद्र शर्मा, डॉक्टर मुकेश जैन प्रेस प्रवक्ता मितेंद्र कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।