शारदा रिपोर्टर मेरठ। किसानों की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर नवनियुक्त जिला अध्यक्ष कालू प्रधान ने त्यागी हास्टल में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने किसान हितों की लड़ाई लड़ने का ऐलान किया।
भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष कालू प्रधान ने प्रेसवार्ता में बताया कि हाल ही में सरकार द्वारा तहसीलों के माध्यम से किसानों की जेब पर सीधा प्रहार किया गया है, इसका विरोध पूरे जिले में संगठन के माध्यम से मजबूती से किया जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि विद्युत विभाग द्वारा किसानों के ट्यूबवैल पर स्मार्ट मीटर लगाना किसानों की कमर तोड़ने का काम है। जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जिÞले के किसी भी ग्राम में स्मार्ट मीटर नहीं लगने दिए जाएंगे।
इस अवसर पर प्रदेश युवा प्रभारी (पश्चिम क्षेत्र) मिराज मलिक नीरज राठी, छोटू गेजा, जितेन्द्र पांछी, कुश तिगरी, अभिलाष हुड्डा, निर्दोष त्यागी, नवनीत मलिक, नन्हें, मनजीत, शुभम त्यागी, विनीत त्यागी आदि रहे।