Tuesday, April 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutमंगलवार को कालका और हरिद्वार स्पेशल नहीं आएगी मेरठ

मंगलवार को कालका और हरिद्वार स्पेशल नहीं आएगी मेरठ


शारदा रिपोर्टर

मेरठ। मंगलवार को मेरठ कैंट स्टेशन के पास कंकरखेड़ा रेलवे फाटक पर अंडरपास का काम चलने की वजह से दो दिन तक दोपहर में ट्रेनों का संचालन बाधित रहेगा। दोपहर में करीब साढ़े चार घंटे के ब्लॉक के कारण कई ट्रेन प्रभावित रहेगी। कालका और हरिद्वार स्पेशल एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन किया जाएगा।

23 जनवरी को कालका से दिल्ली जाने वाली ट्रेन संख्या 14332 स्पेशल एक्सप्रेस देवबंद, मेरठ, मोदीनगर, गाजियाबाद नहीं जाएगी। इसे टपरी से वाया थानाभवन, शामली, शाहदरा से निकाला जाएगा। इसी प्रकार हरिद्वार से चल कर दिल्ली जाने वाली 14304 हरिद्वार-दिल्ली स्पेशल एक्सप्रेस भी टपरी से वाया शामली होकर जाएगी।

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि मंगलवार को मेरठ कैंट स्टेशन पर काम के कारण सुबह 11:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक ब्लॉक रहेगा। इसी कारण ट्रेन संख्या 14521 दिल्ली- अंबाला कैंट 90 मिनट, 24 जनवरी को 40 मिनट प्रभावित रहेगी। 04459 दिल्ली जंक्शन-अंबाला कैंट 40 मिनट, 14681 नई दिल्ली-जालंधर सिटी को गाजियाबाद- मेरठ सिटी के बीच 15 मिनट प्रभावित रहेगी। 24 जनवरी को भी मेरठ कैंट स्टेशन पर दोपहर 1.15 बजे से 3.15 बजे तक ब्लॉक रहेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments