Home उत्तर प्रदेश Meerut रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोचा गया अवर अभियंता, मुकदमा दर्ज

रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोचा गया अवर अभियंता, मुकदमा दर्ज

0
  • एंटी करप्शन की टीम ने पुलिस को सौंपा, मुकदमा हुआ दर्ज।

शारदा रिपोर्टर

मेरठ। खरखौदा में प्रवर्तन दल (एंटी करप्शन टीम) ने अवर अभियंता को विद्युत कनेक्शन के नाम पर 15 हजार रुपये की घूस लेते रंगेहाथ दबोच लिया। एंटी करप्शन की टीम ने अवर अभियंता को खरखौदा थाना पुलिस को सौंप दिया और उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।

मुंडाली थाना क्षेत्र के गांव अजराड़ा निवासी युनुश ने बताया कि वह दुकान के लिए कनेक्शन को लेकर अतराड़ा विद्युत उपकेंद्र के चक्कर काट रहा था। बताया गया कि अतराड़ा विद्युत उपकेंद्र का चार्ज भी धीरखेड़ा विद्युत केंद्र के अवर अभियंता अनिल कुमार के पास है। आरोप है कि अवर अभियंता ने विद्युत कनेक्शन के नाम पर 15 हजार रुपये रिश्वत की मांग की। जिसमें पीड़ित ने अवर अभियंता के खिलाफ एंटी करप्शन में शिकायत की।

निरीक्षक राम सहाय यादव के नेतृत्व में मौके पर पहुंची एंटी करप्शन की टीम के कहने पर वह अवर अभियंता को 15 हजार रुपये देने को तैयार हो गया। वहीं, बुधवार शाम को पीड़ित ने अवर अभियंता अनिल कुमार को हापुड़ रोड पर शहनाई मंडप के पास रिश्वत देने के लिए बुलाया। जैसे ही पीड़ित ने अवर अभियंता अनिल कुमार पुत्र कालूराम, निवासी सैनपुर, थाना देवबंद सहारनपुर को 500-500 के 30 नोट (15 हजार) रुपये दिए तो टीम ने तरंत उसे रंगेहाथ दबोच लिया। इसके बाद टीम अनिल कुमार को खरखौदा थाना ले आई। इंस्पेक्टर अशोक कुमार का कहना है कि एंटी करप्शन टीम द्वारा दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

अवर अभियंता अनिल कुमार द्वारा रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़े की सूचना उन्हें मिली है। अवर अभियंता के खिलाफ जांच के बाद विभागीय कार्यवाही भी की जाएगी। – अवनीश कुमार, अधीक्षण अभियंता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here