नई दिल्ली। सोने और चांदी की कीमत में बढ़ोतरी लगातार जारी है। मंगलवार को वायदा बाजार में चांदी ने आज जोरदार छलांग लगाई है। सोना भी महंगा हुआ है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर सुबह 10 बजकर 8 मिनट पर मार्च डिलीवरी अनुबंध के लिए चांदी की कीमत बीते सत्र के मुकाबले 6.58 प्रतिशत की धमाकेदार तेजी के साथ 3,56,709 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। इसी तरह, फरवरी डिलीवरी अनुबंध के लिए सोने के दाम में भी बीते सत्र के मुकाबले 1.42 प्रतिशत की तेजी आई और कीमत 1,58,260 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।


