Home Education News 33 साल पहले शुरू हुआ था सिटी वोकेशनल स्कूल का सफर

33 साल पहले शुरू हुआ था सिटी वोकेशनल स्कूल का सफर

0

शारदा न्यूज रिपोर्टर 

मेरठ। मेरठ कैंट की सर्कुलर रोड स्थित सिटी वोकेशनल पब्लिक स्कूल के स्थाना दिवस के अवसर पर विद्यालय परिसर में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। वार्ता के दौरान विद्यालय निर्देशिका डॉ. हिमानी अग्रवाल, प्रधानाचार्य केपी सिंह एवं उप-प्रधानाचार्या शुद्रा अवस्थी ने बताया कि सन् 1990 में स्थापित यह विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में सफलता के नए आयामों को छू रहा है। विद्यालय परिसर में 13 जनवरी को नवनिर्मित किंडरगार्टन ब्लॉक का उद्घाटन किया जाएगा।

इसी श्रृंखला में नर्सरी, एलकेजी एवं युवाओं को अत्याधुनिक व नवीनतम तकनीक से सुसज्जित किया गया है। इसमें बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए माड्यूलर फर्नीचर लगाया गया है, साथ ही सीसीटीवी द्वारा नजर रखी जा रही है। बच्चों के खेलकूद के लिए सुप्रसिद्ध कंपनी ओले-प्ले की खेल सामाग्री समेत इंडोर गेम्स जैसे शतरंज, टेबल टेनिस, लूडो एवं विभिन्न प्रकार की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही बच्चों को तकनीकी युग के लिए तैयार करने को लेकर बीस कंप्यूटर लगाए गये हैं। साथ ही खेल के माध्यम से बच्चों को शिक्षित करने के लिए स्मार्ट बोर्ड, शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए योगा एवं जागिंग नेट बनाया गया है। बच्चों का वॉशरूम भी उन्हीं की उम्र के अनुसार है। जिसमें सफाई का विशेष ध्यान रखा गया है यह बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here