- केंद्रीय मंत्री ने कहा स्वस्थ और अच्छे विचारों वाले युवाओं को मिलेगा मौका।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने मेरठ की सरधना विधानसभा के ऐतिहासिक चर्च प्रांगण में एक महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने कहा कि पार्टी टिकट वितरण में स्वस्थ और सकारात्मक सोच वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी। जयंत चौधरी ने हास्य शैली में कहा कि टिकट लेने के दौरान अधिकतर लोगों की सांस फूल जाती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पार्टी ऐसे उम्मीदवारों की तलाश करेगी, जिनका न केवल स्वास्थ्य अच्छा हो, बल्कि विचार भी सकारात्मक हों।
वहीं जयंत चौधरी जब योग कर रहे थे, तो लोग अपना फोटो खींचने के चक्कर में व्यवस्थाएं खराब कर दी। सब उनके पीछे आकर बैठ गए। लेकिन किसी से योग नहीं हुआ। वहीं उनके बराबर में बैठे सुनील रोहटा को जयंत चौधरी ने देखा कि योग करने के बजाय वह फोटो पर ज्यादा ध्यान दे रहे थे। जिसके बाद उन्होंने माइक से कह दिया कि जो योग अच्छा करेगा, उसको टिकट दिया जाएगा।
जयंत चौधरी ने कहा कि हमारे कुछ नेता हमारे साथ आए थे। उनको योग करते देखा। मुझे विचार आया कि अगली बार जब टिकट के चयन का मौका आएगा, तो मैं शर्त लगाऊंगा। जो लोग सही से आसन कर पाएंगे। उनको ही टिकट दिया जाएगा। इस बहाने हम सभी का स्वास्थ्य संभल जाएगा।
युवाओं के लिए एक बड़ी पहल करते हुए, चौधरी ने बताया कि उन्होंने एक प्राइवेट बिल पेश किया है। इस बिल में चुनाव लड़ने की न्यूनतम आयु सीमा 25 वर्ष को समाप्त करने का प्रस्ताव है। उनका तर्क है कि जब युवा 18 वर्ष में मतदान कर सकते हैं, शादी कर सकते हैं और अधिकारी बन सकते हैं, तो वे विधायक या सांसद क्यों नहीं बन सकते।
वर्तमान वैश्विक परिस्थितियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि दुनिया में तनाव और युद्ध की स्थिति है। भारत का अपना एक विशिष्ट दृष्टिकोण है जो विश्व को एकजुट कर सकता है। कार्यक्रम में सैकड़ों स्कूली बच्चे और युवा उपस्थित थे।
वहीं मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के पुत्र अशोक कुमार मुख्य अतिथि रहे।
कृषि विश्वविद्यालय में 21 दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया। इसमें कृषि श्रमिक और कर्मचारी शामिल हुए। आरजी पीजी कॉलेज में योग महोत्सव और पौधरोपण कार्यक्रम में 100 छात्राओं ने हिस्सा लिया।
मेरठ में योग दिवस पर सुबह 6 से 8 बजे, ऐतिहासिक इमारतों,जनपद की सभी ग्रामपंचायतों, सभी सरकारी कार्यालयों, सभी प्राथमिक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, स्कूल/कॉलेजों, नगर निगम, नगर पालिकाओं, नगर पंचायतों, विभिन्न संस्थाओं, स्टेडियम,शहर के विभिन्न पार्कों में सामूहिक योग कार्यक्रम आयोजित किए गए।
सभी चिह्नित स्थानों पर एक दिन पूर्व,नगर निगम, नगर पालिकाओं व नगर पंचायत तथा ग्रामपंचायतों द्वारा साफ सफाई सुनिश्चित की गई थी। ब्रह्मकुमारी संस्था, शिक्षा विभाग, क्षेत्रीय क्रीड़ा विभाग, गायत्री परिवार, क्रीड़ा भारती,पतंजलि योगपीठ, स्वास्थ्य विभाग, रेड क्रॉस सोसाइटी इत्यादि संस्थाओं द्वारा भी भागीदारी रही।