– गुलावठी में रिटायर्ड फौजी से लूटी थी चेन।
बुलंदशहर। गुलावठी पुलिस और स्वाट टीम ने मुठभेड़ में एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया अपराधी संजय उर्फ जावेद मेरठ का रहने वाला है। जावेद ने 5 जुलाई को गुलावठी में सिकंद्राबाद रोड पर एक रिटायर्ड फौजी से चेन लूटी थी। बीती रात कोतवाल सुनीता मलिक पुलिस और स्वाट टीम के साथ मिट्ठेपुर अंडरपास के पास चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर संदिग्ध व्यक्ति आता दिखाई दिया। पुलिस ने रूकने का इशारा किया, लेकिन बाइक सवार नहीं रुका।
पुलिस ने पीछा किया तो बदमाश ने पुलिस पार्टी पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई जो संजय उर्फ जावेद के पैर में लग गई। पुलिस ने जावेद के पास से घटना में प्रयुक्त बिना नंबर मोटरसाइकिल, एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किए हैं।
सीओ भास्कर मिश्रा ने बताया कि संजय उर्फ जावेद पर मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद और बुलंदशहर जनपदों में लूट, चोरी, स्नेचिंग जैसे अपराधों के 14 मुकदमे दर्ज हैं। यह बदमाश एनसीआर क्षेत्र में काफी समय से वारदातों को अंजाम दे रहा था।
जावेद के पिता का नाम जफरूद्दीन है और वह मेरठ का रहने वाला है। क्राइम की दुनिया में अपनी पहचान छिपाने के लिए जावेद ने अपने नाम में संजय जोड़ लिया था। वह अपराध करते समय हिंदू नाम का इस्तेमाल करता था।