शारदा रिपोर्टर मेरठ। थाना जानी पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी का सारा माल बरामद कर लिया है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना जानी पुलिस ने 19 वर्षीय मनव्वर को गिरफ्तार किया। मनव्वर रिफाकत का पुत्र है और वार्ड नंबर 14, महताब कालोनी, कस्बा सिवालखास का रहने वाला है।
मामला 7-8 जुलाई की रात का है। ग्राम किशौरी निवासी संजीव कुमार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि अज्ञात चोरों ने उनके घर के कमरे का ताला तोड़कर चोरी की। चोर चार लोहे की खाट, मोनो ब्लॉक मीटर, दो रिड्यूसर और ट्रैक्टर के छह खलवे चुराकर ले गए।
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मनव्वर को गिरफ्तार किया। उसके पास से चोरी का सारा सामान और घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल से बना रेड़ा बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने यह चोरी अपने साथी रिजवान के साथ मिलकर की थी। रिजवान शौकत का पुत्र है, जो मूल रूप से हरियाणा के पानीपत का रहने वाला है।
पुलिस ने मामले में धारा 317(2) बीएनएस की वृद्धि की है। मोटरसाइकिल से बने रेड़े को धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया गया है। आरोपी मनव्वर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।