– 24,576 गांवों तक पहुंचा पानी, 4.86 करोड़ लोगों को फायदा।
UP News: उत्तर प्रदेश में जल जीवन मिशन के तहत अब प्रदेश के 24,576 गांव ऐसे हो गए हैं, जहां 100 प्रतिशत घरों तक नल से शुद्ध पेयजल पहुंचने लगा है। जिससे 4.86 करोड़ ग्रामीणों को सीधे फायदा हो रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में यूपी ने जल आपूर्ति के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। जल जीवन मिशन के तहत अब प्रदेश के 24,576 गांव ऐसे हो गए हैं, जहां 100 प्रतिशत घरों तक नल से शुद्ध पेयजल पहुंचने लगा है। इस पहल से 4 करोड़ 86 लाख से ज्यादा ग्रामीणों को सीधे फायदा हो रहा है।
इन गांवों में अब तक 79,44,896 घरेलू नल कनेक्शन दिए जा चुके हैं। सबसे ज्यादा प्रगति मीरजापुर जनपद में हुई है, जहां 1,769 गांवों में हर घर जल की व्यवस्था पूरी हो चुकी है। इसके अलावा गोरखपुर में 1,372 गांव, कुशीनगर के 693 गांव, हरदोई के 651 गांव और प्रयागराज के 639 गांवों में शुद्ध जल पहुंचा है। जिसके बाद इन जिलों में शुद्ध पेय जल की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति की है।
बड़ी राहत: पहले पानी की कमी से जूझने वाले बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र के गांवों में अब पानी के लिए भटकने की जरूरत नहीं रह गई है। अब यहां भी घर-घर नल से पानी पहुंच रहा है। पानी के लिए मशक्कत करने वाले गांवों में अब नल की टोंटी घुमाते ही साफ पानी मिलने लगा है।
सरकार सिर्फ पानी नहीं पहुंचा रही, बल्कि इसके जरिए गांवों में रोजगार भी दे रही है। हर गांव में 18 लोगों को रोजगार दिया जा रहा है, जिसमें 5 महिलाएं घरेलू नल कनेक्शन (FHTC) लगाने का काम कर रही हैं। इसके अलावा प्लंबर, फिटर, इलेक्ट्रिशियन जैसे कामों के लिए 13 युवाओं को स्किल ट्रेनिंग देकर तैनात किया गया है। यानी इन 24,576 गांवों में करीब 4.42 लाख ग्रामीणों को रोज़गार का अवसर भी मिला है।
‘हर घर जल’ का सपना साकार
यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जल जीवन मिशन के तहत संभव हो पाया है, जिसका उद्देश्य हर ग्रामीण घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाना है। यूपी सरकार ने इस मिशन को गंभीरता से लागू किया और नतीजे अब ज़मीन पर साफ दिख रहे हैं। उत्तर प्रदेश जल जीवन मिशन के अंतर्गत जल, जीवन और रोजगार तीनों को एक साथ जोड़कर गांवों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। अब बाकी बचे गांवों को भी इस योजना से जोड़ने के प्रयास तेज़ी से चल रहे हैं।