Home Technology इसरो ने पहले एक्स-रे पोलरिमीटर उपग्रह का सफलतापूर्वक किया प्रक्षेपण

इसरो ने पहले एक्स-रे पोलरिमीटर उपग्रह का सफलतापूर्वक किया प्रक्षेपण

0
  • इसरो ने पहले एक्स-रे पोलरिमीटर उपग्रह का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया।

श्रीहरिकोटा (आंध्र प्रदेश)। PSLV-C58 XPoSat मिशन का प्रक्षेपण। एक्स-रे पोलारिमीटर सैटेलाइट (XPoSat) का श्रीहरिकोटा से सफल प्रक्षेपण किया गया।

 

खबर फटाफट : 01 Jan 2024 News Bulletin || Sharda News

 

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने एक्स-रे पोलरिमीटर उपग्रह का सोमवार को प्रक्षेपण किया जो ब्लैक होल जैसे आकाशीय पिंडों के रहस्यों का अध्ययन करेगा।

इसरो के सबसे भरोसेमंद ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी) ने अपने सी58 मिशन में मुख्य एक्स-रे पोलरिमीटर उपग्रह (एक्सपोसैट) को पृथ्वी की 650 किलोमीटर निचली कक्षा में स्थापित किया। पीएसएलवी ने यहां पहले अंतरिक्ष तल से सुबह नौ बजकर 10 मिनट पर उड़ान भरी थी।

PSLV-C58 XPoSat मिशन का प्रक्षेपण। एक्स-रे पोलारिमीटर सैटेलाइट (XPoSat) का प्रक्षेपण आज सुबह 09:10 बजे आंध्र प्रदेश में पहले लॉन्च-पैड, SDSC-SHAR, श्रीहरिकोटा से निर्धारित किया गया है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here