Saturday, April 19, 2025
HomeTrendingisrael hamas war: हमास हमले में इजरायली सेना को लगा झटका, विस्फोटक...

israel hamas war: हमास हमले में इजरायली सेना को लगा झटका, विस्फोटक की चपेट में आए ब्रिगेड कमांडर की मौत


Israel-Hamas War: हमास हमले में इजरायली सेना को बड़ा झटका लगा हैं सेना के ब्रिगेड कमांडर की मौत हो गई हैं, इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध को एक साल से ज्यादा का समय बीत गया है। इस दौरान हमास के कई टॉप कमांडरों को इजरायल ने मार गिराया है, हमास भी लगातार इजरायल पर हमले करने से नहीं चूक रहा है। इसी दौरान 20 अक्टूबर (रविवार) को उत्तरी गाजा में हमास के खिलाफ कार्रवाई के दौरान इजरायली सेना के एक ब्रिगेड कमांडर कर्नल अहसान दक्सा की मौत हो गई, IDF के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने ब्रिगेड कमांडर के मौत की पुष्टि की है।

सेना के ब्रिगेड कमांडर की हुई मौत: IDF ने बताया कि 401वीं ब्रिगेड के कमांडर कर्नल अहसान दक्सा उत्तरी गाजा के जबालिया इलाके में हमास के खिलाफ अभियान चला रहे थे। इसी दौरान वह टैंक से निकलकर क्षेत्र का निरीक्षण कर रहे थे। तभी वह एक विस्फोट की चपेट में आए गए, जिससे उनकी मौत हो गई। इस विस्फोट में उनके अलावा एक अन्य बटालियन कमांडर और दो अधिकारी भी घायल हुए हैं।

चार महीने पहले ही संभाली थी ब्रिगेड की कमान: इजायरली सेना (IDF) ने बताया कि 41 साल के ब्रिगेड कमांडर अहसान दक्सा इजरायल के द्रूज समुदाय से संबंध रखते थे और उन्हें मात्र चार महीने पहले ही ब्रिगेड के कमांडर के तौर पर नियुक्त किया गया था। इजरायल के रक्षा मंत्री ने एक आधिकारिक बयान जारी कर बताया है कि ब्रिगेड कमांडर कर्नल अहसान दक्सा हमास आतंकवादियों से लड़ते हुए मारे गए। वह इस युद्ध में मारे गए इजरायली सेना के सबसे वरिष्ठ कमांडरों में से एक थे।

इजरायल के राष्ट्रपति ने दक्सा को कहा ‘नायक’

ब्रिगेड कमांडर कर्नल अहसान दक्सा की मौत इजायरली सेना के लिए एक बड़ा झटका है। इनकी मौत के साथ ही 27 अक्टूबर, 2023 को गाजा में जमीनी हमला शुरू होने के लिए मारे गए इजरायल के सैन्यकर्मियों की संख्य 358 हो गई है। इजरायल के राष्ट्रपति इसहाक हर्जोंग ने ब्रिगेड कमांडर कर्नल अहसान दक्सा को ‘नायक’ की उपाधि दी है, बता दें कि इजरायल की सेना ने 6 अक्टूबर से जबालिया और उत्तरी गाजा के इलाके में जमीनी और हवाई हमला शुरू किया था।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments