spot_imgspot_imgspot_img
Thursday, November 13, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeTrendingIran Israel War: इजरायल ने ईरान पर किया ताबड़तोड़ अटैक, पहले उड़ाया...

Iran Israel War: इजरायल ने ईरान पर किया ताबड़तोड़ अटैक, पहले उड़ाया ईरान का एयर डिफेंस सिस्टम, फिर मिसाइल और ड्रोन प्रोडक्शन सेंटर पर बरसाये रॉकेट

-


Iran Israel War: इजरायल ने ईरान के सैन्य ठिकानों को तबाह कर दिया। IDF ने कहा कि ईरान ने इजरायल पर दो बार हमला किया और उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ी है।मिडिल ईस्ट में शनिवार तड़के (26 अक्टूबर 2024) इजरायल ने ईरान पर ताबड़तोड़ हमला कर बदला ले लिया। इजरायली सेना के अनुसार, उन्होंने ईरान के कई सैन्य ठिकानों और तेहरान के आसपास के शहरों में जमकर बम बरसाए।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरान पर हमला करने के लिए इजरायल ने 100 से अधिक फाइटर जेट का इस्तेमाल किया। IDF अधिकारियों ने कहा कि ईरान पर बम बरसाने वाले सभी फाइटर प्लेन सुरक्षित बेस पर लौट आए। जिस ऑपरेशन के तहत इजरायल ने ईरान पर हमला किया, उसका कोड नाम डेज ऑफ रिपेंटेंस (पश्चाताप के दस दिन) था।

इजराइल ने ईरान के 4 शहरों पर हमला किया। IDF के अनुसार 1600 किलोमीटर दूर किए गए इस हमले में एफ-35 फाइटर जेट, जासूसी विमानों सहित दर्जनों इजरायली वायुसेना के फाइटर प्लेन का इस्तेमाल किया गया। आईडीएफ ने कहा, “इजरायल पर हमले की कीमत चुकानी पड़ेगी. हमने अपना मिशन पूरा किया।”

इजरायल के इस हमले को एक अक्टूबर को ईरान की ओर से किए गए एयर स्ट्राइक के बदले के रूप में देखा जा रहा है। इससे पहले ईरान ने हिजबल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत का बदला लेने के लिए इजरायल करीब 200 रॉकेट दागे थे, जिसके बाद इजरायल ने भी ईरान को तबाह करने की कसम खाई थी।

IDF प्रवक्ता डैनियल हगारी ने कहा, “अब इजरायल को ईरान में भी कार्रवाई करने की आजादी मिल गई है। ईरान ने इजरायल पर दो बार हमला किया और उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ी है। हम गाजा और लेबनान में युद्ध पर फोकस कर रहे थे, लेकिन ईरान ने इस क्षेत्र में युद्ध को बढ़ावा दिया है।” इजरायली सेना ने ईरान को चेतावनी दी है कि यदि उसने नये दौर की लड़ाई शुरू की तो उसे भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।”

ईरान के एयरफोर्स ने इस बात की पुष्टि की है कि इजरायली हमले में तेहरान और अन्य शहरों में कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया, जिसमें काफी नुकसान हुआ।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts