- शुरुआती 48 घंटे में खर्च हुए 125 अरब रुपये।
युद्ध के लिये इजरायल खर्च कर रहा रोजाना 62 अरब रुपये
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट मुताबिक ईरान के खिलाफ शुरूआती सैन्य अभियानों में ही इजरायल का खर्च काफी बढ़ गया था। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के आधार पर यह खबर प्रकाशित की है। इस खबर में इजरायली डिफेंस फोर्स के रिटायर्ड ब्रिगेडियर के हवाले से बताया कि इस आॅपरेशन के शुरूआती 48 घंटों में ही इजरायल के 1.4 बिलियन डॉलर (125 अरब रुपये) खर्च हो गए थे।
RELATED ARTICLES