spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Monday, January 12, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutइस्माईल इंटर कालेज में नए भवन का उद्घाटन

इस्माईल इंटर कालेज में नए भवन का उद्घाटन

-


शारदा न्यूज़, संवाददाता |

मेरठ। आज इस्माईल गर्ल्स नेशनल इंटर कालेज, एल-ब्लॉक, शास्त्री नगर मेरठ में नवनिर्मित भवन और प्रधानाचार्य कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम का मुख्य अतिथि राजेंद्र अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि यशवीर सिंह (दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री), शीला देवी, मनीष प्रताप (अध्यक्ष) , ब्रजभूषण उपाध्यक्ष, अजय अग्रवाल (प्रबंधक) , अनिल कुमार गुप्ता जी उप प्रबंधक,एवं अरुण गुप्ता एवं विद्यालय प्रधानाचार्या डॉ मृदुला शर्मा ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वल्लित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

 

 

मुख्य अतिथि राजेंद्र अग्रवाल (सांसद, मेरठ लोकसभा) ने सुरेन्द्र प्रताप ब्लॉक का उद्घाटन करते हुए विद्यालय के पूर्व अध्यक्ष स्व. सुरेंद्र प्रताप के विधालय के विकास में योगदान की भूरी भूरी सराहना की और कहा कि सुरेंद प्रताप ब्लाक बहुत भव्य बना है यह छात्राओं के विकास में बहुत उपयोगी सिद्ध होगा।

विशिष्ट अतिथि चौ. यशवीर सिंह ( राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त) ने प्रधानाचार्या कक्ष का उद्घाटन किया और स्व. सेठ दयानन्द गुप्ता द्वारा मेरठ की शैक्षणिक संस्थानों के विकास की सराहना की।

प्रधानाचार्या डॉ मृदुला शर्मा ने आये सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में इन्द्र गर्ग, महेश गुप्ता, अनुभव ऋषि, करन प्रताप, अमन अग्रवाल आदि गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य संजीवेश्वर त्यागी और विद्यालय प्रवक्ता अनुपम निधि ने किया। छात्राओं ने श्रीमती निधि राजवंशी एवं मनु मावी के निर्देशन में सुन्दर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts