Home उत्तर प्रदेश Meerut श्रद्धापूर्वक मनाई इस्कॉन ने राधा अष्टमी

श्रद्धापूर्वक मनाई इस्कॉन ने राधा अष्टमी

0
  • * रजवाड़े में हुआ भव्य आयोजन,
  • * कनाडा से आए अक्रूर प्रभु ने सुनाई लीलाएं।

शारदा न्यूज़, संवाददाता |

मेरठ। इस्कॉन दिल्ली रोड के द्वारा श्रीमती राधा रानी के प्रकट उत्सव का भव्य आयोजन रजवाड़ा रिजॉर्ट, दिल्ली रोड पर हुआ। राधा कृष्ण के विग्रह का फूलों एवं दूध, दही, शहद, केवड़ा, शरबत, आदि के द्वारा अभिषेक हुआ और प्रसाद के रूप में श्रद्धालुओं के बीच इसका वितरण हुआ।

 

 

कार्यक्रम की शुरुआत अरविंद अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलन करके करी। कनाडा से आए अक्रूर प्रभु का स्वागत कमल ठाकुर एवं जय भगवान मित्तल के द्वारा माल्या अर्पण करके हुआ। अक्रूर प्रभु ने स्लाइड शो के माध्यम से श्रीमती राधा रानी की विभिन्न लीलाएं सुनाई। इसके उपरांत वह बताते हैं कि श्रीमती राधा रानी श्रीकृष्ण की आध्यात्मिक शक्ति है और सदा अनंत काल से श्रीकृष्ण की प्रसंता के लिए ही कार्य करती हैं , और श्रीमती राधा रानी की कृपा से ही भगवान की भक्ति प्राप्त की जा सकती है।

 

 

एक नाटिका के माध्यम से भगवान श्री कृष्ण एवं राधारानी की मिलन की लीला दिखाई।

इस्कॉन के भक्ति वृक्ष के बच्चों ने यशोदा मां के संग बाल लीला एवं माखन चोरी की लीला का प्रदर्शन किया।

 

 

कार्यक्रम के अंत में नरसिंह आरती हुई। कार्यक्रम को सुचारू रूप से आयोजित करने में विश्व योग, कृष्ण बंधु, कमल मेहरा, सौरभ शर्मा, संजय महेश्वरी, अनिल शर्मा आदि का सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here