Home उत्तर प्रदेश Meerut जांच: सूची से मतदाताओं के नाम काटने को फर्जी आवेदन

जांच: सूची से मतदाताओं के नाम काटने को फर्जी आवेदन

0

शारदा न्यूज रिपोर्टर।

मेरठ। मतदाता सूची से मतदाताओं के नाम काटने के लिए सिवालखास विधानसभा क्षेत्र के पोर्टल पर 10 दिन में ही 79 बूथों पर 8262 फर्जी आवेदन कर दिए गए। इनमें से किसी भी आवेदन पर आवेदक का मोबाइल नंबर तक नहीं है। जबकि आवेदनों में अन्य त्रुटियां भी पाई गई। सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ जानी थाने में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत के रिपोर्ट दर्ज कराई है।

शुक्रवार को सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सतीश कुमार की ओर से पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया गया कि भारतीय निर्वाचन आयोग के ईआरओ पोर्टल पर वोटर हेल्प एप के माध्यम से सिवालखास विधानसभा क्षेत्र के 79 बूथों पर 8262 आवेदन मतदाता सूची से नाम काटने के लिए किए गए। लेकिन फार्म-7 आवेदन में आवेदक का मोबाइल नंबर तक अंकित नहीं है। कुछ आवेदनों में मृतकों को ही आवेदक बना दिया गया है।

ज्यादातर फार्म-7 भरने का कारण नॉट सिटीजन आॅफ इंडिया दर्ज किया गया है जबकि बीएलओ के स्तर पर जांच में मतदाता दर्ज पते पर निवासरत पाए गए। इससे यह स्पष्ट है कि आवेदन अज्ञात व्यक्तियों ने रंजिशन मतदाता सूची से नाम काटने के लिए पोर्टल पर रजिस्टर्ड किए हैं। सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने इन व्यक्तियों के खिलाफ लोक प्रतिनिधि अधिनिधियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here