Home CRIME NEWS अंतरराज्यीय हथियार तस्कर साकिब भेजा जेल

अंतरराज्यीय हथियार तस्कर साकिब भेजा जेल

0
  • भारी मात्रा में पिस्टर और कारतूस हुए बरामद, एसटीएफ ने की गिरफ्तारी।

शारदा रिपोर्टर

मेरठ। एसटीएफ टीम के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। एसटीएफ ने कैंट क्षेत्र से अंतरराज्यीय हथियार तस्कर परवेज उर्फ फरू के गुर्गे साकिब को भारी मात्रा में अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। परवेज के जेल जाने के बाद साकिब आॅन डिमांड वेस्ट यूपी, पंजाब, दिल्ली और हरियाणा समेत कई राज्यों में हथियारों की आपूर्ति कर रहा था। आरोपी के कब्जे से दस पिस्टल और 20 मैगजीन बरामद की गई है।

पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में एएसपी एसटीएफ बृजेश सिंह ने बताया कि कोतवाली के सराय बहलीम निवासी साकिब पिछले कई दिनों से हथियारों आपूर्ति कर. रहा है। आरोपी नामी कंपनियों के असली पिस्टल की तर्ज हथियार खरीदता था।
आरोपी महाराष्ट्र के जलगांव, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली और मेरठ से हथियार खरीदारी करता है। उसके बाद वेस्ट यूपी के कई जिलों के अलावा पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में सप्लाई करता है। कई बड़े बदमाशों के गैंग को भी हथियार सप्लाई कर चुका है। बुधवार को साकिब हथियारों की खेप लेकर कसेरूखेड़ा में आपूर्ति के लिए जा रहा था। तभी लालकुर्ती पुलिस के साथ मिलकर एसटीएफ ने कैंट क्षेत्र से साकिब को दबोच लिया।

साकिब के कब्जे से दस इंगलिश पिस्टल और 20 मैगजीन बरामद की गई है। बृजेश सिंह ने बताया कि साकिब से पूछताछ करने के बाद लालकुर्ती थाने की पुलिस के सुपुर्द उसको कर दिया गया है। उसने बताया कि परवेज उर्फ फरू के साथ मिलकर हथियारों की सप्लाई करता था। परवेज के जेल जाने के बाद सभी सप्लाई साकिब कर रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here