– मुकदमा वापस लेने का दबाव, पीड़ित परिवार दहशत में, एसएसपी से शिकायत
शारदा रिपोर्टर मेरठ। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में इंटरनेशनल महिला कोच नेहा कश्यप और उनके परिवार के साथ मारपीट का गंभीर मामला सामने आया है। घटना का पूरा वीडियो पास लगे सीसीटीवी कैमरों में साफ तौर पर रिकॉर्ड हो गया है। पीड़िता का कहना है कि मारपीट के बाद पुलिस ने कुछ आरोपियों पर कार्रवाई तो की, लेकिन अब दबंग उन पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे हैं और जान से मारने की धमकियाँ दे रहे हैं।




