मेरठ– अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद की बैठक बुधवार को मोदीपुरम स्थित ओम कार्यालय पर आयोजित की गई। मुख्य वक्ता पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अशोक सिंह सेंगर ने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को बताया कि इस बार महाकुंभ में लगभग 1 करोड़ श्रज्ञद्धालुओं के लिए अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद भोजन की व्यवस्था करेगा।
उन्होंने बताया कि 14 जनवरी से 26 फरवरी महाशिवरात्रि तक कुंभ मेला आयोजित होगा। बताया कि प्रयागराज में तीन नदियों गंगा, यमुना, सरस्वती का संगम है। कहा कि जब समुद्र मंथन हुआ था तो उसमें अमृत को देवलोक ले जाया जा रहा था। रास्ते में राक्षसों ने कुंभ को छीननें का प्रयास किया और छिना झपटी में अमृत की कुछ बूंदें पृथ्वी के चार स्थान और देवलोक में आठ स्थानों पर गिरी। पृथ्वी में जो चार स्थान है उनमें प्रयागराज, हरिद्वार, नासिक, उज्जैन है।
संगठन मंत्री प्रमोद कुमार ने बताया कि सभी कार्यकर्ता मेहनत के साथ तैयारी में जुट जाएं। प्रदीप त्यागी ने बताया आज जिस तरह का माहौल है, हिंदू समाज को एकत्रित रहते हुए मजबूती के साथ रहना चाहिए।
जिला अध्यक्ष आदेश चौधरी ने कहा कि दूसरे धर्म में अपनी आमदनी का दो प्रतिशत जकात के नाम पर दिया जाता है, परंतु हिंदू समाज इतना सोया हुआ है कि अपने धर्म के कार्यों में सहयोग करने में अपनी भागीदारी नहीं करता। बैठक में श्रीपाल भारती, प्रेमपाल चौहान, बाल किशोर चौहान, राजकुमार, डॉ. जितेंद्र पुंडीर, कौशल, अर्क बंसल, महेंद्र त्यागी, ओमवीर चौधरी, अर्जुन कुमार, मंजू बाला, नरेंद्र कुमार, टीटू, विमलेश शर्मा, अंकित कश्यप आदि मौजूद रहे।