शारदा रिपोर्टर मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में धरना प्रदर्शन के दौरान मेडिकल थाना के एक दरोगा पर छात्र नेता के साथ अभद्रता करने और फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाया। छात्र नेता के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंचे छात्रों ने प्रदर्शन करते हुए दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
छात्र नेता शान मोहम्मद ने बताया कि चौधरी चरण सिंह विश्विद्यालय मेरठ में वह कुलपति कार्यालय पर छात्रों की समस्या को लेकर शांति पूर्वक धरना प्रदर्शन कर रहे थे। तभी मेडिकल थाने के एसआई सतीश आए और शान मुहम्मद को फर्जी मुकदमों में जेल भेजने की धमकी देते हुए अभद्रता करने लगे। छात्रों ने आरोप लगाया कि छात्रों का दमन करने के लिए विवि प्रशासन पुलिस का सहारा ले रहा हैं।
छात्रों ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए यूनिवर्सिटी चौकी इंचार्ज को सस्पेंड करने की मांग की, कार्यवाही न होने पर छात्रों ने जल्द राज्यपाल के समक्ष अपनी बात रखने की बात कही। एसएसपी डॉ विपिन ताड़ा ने जांच कराकर कार्यवाही की बात कही।