Monday, October 13, 2025
HomeAccident Newsसड़क हादसे में घायल दरोगा की मौत

सड़क हादसे में घायल दरोगा की मौत

– इलाज के दौरान घायल युवक ने भी तोड़ा दम, घायल एक दरोगा अस्पताल में भर्ती

संभल। एक सड़क हादसे में एक उपनिरीक्षक की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल एक ग्रामीण युवक ने भी इलाज के लिए ले जाते समय दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम कराया है। इस दुर्घटना में एक अन्य उपनिरीक्षक भी घायल हुए हैं, जिन्हें निजी अस्पताल से रेफर किया गया था।

 

 

यह सड़क हादसा बुधवार रात करीब 9 बजे जनपद संभल की कोतवाली बहजोई क्षेत्र के गांव बेहटा जयसिंह के पास हुआ था। हादसे में 57 वर्षीय उपनिरीक्षक रहमत अली, निवासी गौसपुर (कोतवाली गाजीपुर) और वर्तमान निवासी नकटिया नाला (बरेली) गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
उन्हें चंदौसी के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। उनके साथ दूसरे उपनिरीक्षक पीपन सिंह, निवासी फतेहपुर खेड़ी (थाना फुगाना, जिला मुजफ्फरनगर) को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। दोनों उपनिरीक्षक कोतवाली बहजोई में तैनात थे और पुलिस लाइन से गश्त के लिए निकले थे।

 

 

इसी घटना में थाना कैलादेवी क्षेत्र के गांव चंदनकटी निवासी 25 वर्षीय वीर सिंह पुत्र दंगली भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें भी रेफर कर दिया गया था। सड़क हादसे की जानकारी मिलने पर परिजन अस्पताल पहुंचे और वीर सिंह को इलाज के लिए अपने साथ ले गए।
संभल से बाहर इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई। पुलिस को उनकी मौत की सूचना मिली, जिसके बाद पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।

इंस्पेक्टर हरीश कुमार ने बताया कि सड़क हादसे में थाने में तैनात उपनिरीक्षक रहमत अली की मौत हुई है, जबकि उपनिरीक्षक पीपन सिंह घायल हैं और उनका इलाज चल रहा है। दूसरी बाइक पर सवार युवक वीर सिंह की भी इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। दोनों का पोस्टमॉर्टम कराया गया है। सड़क हादसे की जानकारी मिलने के बाद एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने निजी अस्पताल जाकर घायल दरोगा का हालचाल जाना था।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments