शारदा एक्सप्रेस डिजिटल। सावन के पहले सोमवार को ‘सूचना विभाग बागपत’ की ओर कांवड़ यात्रियों हेतु महत्वपूर्ण सूचना जारी हुई हैं, यह शिवभक्तों की सेवा में बागपत जिला प्रशासन की अनोखी पहल हैं। इस पहल के जरिये शिवभक्तों को एक क्लिक पर कांवड़ कंट्रोल रूम, स्वास्थ्य सुविधाएं, शौचालय, पार्किंग स्थल, कांवड़ शिविरों का विवरण (जल्द ही), इन सभी की पूरी जानकारी मिलेगी।