मेरठ। शुक्रवार को आरजी पीजी कालेज के शिक्षा विभाग में बीएड की छात्राओं के लिए करियर काउंसिलिंग का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत पुरातन छात्रा प्रेरणा, सृष्टि त्यागी और स्वाति सांगवान ने वर्तमान छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें, यह जानकारी दी। प्रेरणा ने सीटीईटी, यूपीटीईटी परीक्षा के बारे में बताया। साथ ही छात्राओं द्वारा पूछे गए परीक्षा संबंधी प्रश्नों के उत्तर भी दिए। विभागाध्यक्ष डा. अनुपमा सिंह ने पुरातन छात्राओं को वार्षिक परीक्षा में सर्वाधिक अंक हासिल करने पर सम्मानित किया। प्राचार्य प्रो. निवेदिता कुमारी, डा. सीमा गुप्ता, डा. सीमा अग्रवाल, डा. आरती शर्मा और डा. मीनाक्षी जैन भी उपस्थित रहीं।