Home Trending Stock Market: भारतीय शेयर बाजार में तेजी, जानिए क्या है SENSEX और...

Stock Market: भारतीय शेयर बाजार में तेजी, जानिए क्या है SENSEX और NIFTY के हाल

0
Stock Market

Stock Market: भारतीय शेयर बाजार पर अमेरिका से आ रहे चुनावी नतीजों का असर देखा जा रहा। अमेरिकी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के संकेत आ रहे हैं और इसके दम अमेरिकी बाजार का डाओ फ्यूचर्स 560 अंकों के उछाल के साथ कारोबार कर रहा है। इसी के सहारे भारतीय बाजारों में भी तेजी देखी जा रही है। अमेरिकी शेयर बाजार को न्यूयॉर्ट टाइम्स के ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के स्पष्ट इशारे से सपोर्ट मिलता दिख रहा है और ये भारत के स्टॉक मार्केट को भी तेजी दिला रहा है।

आईटी इंडेक्स की जबरदस्त तेजी: 513 अंकों की उछाल के साथ 40925 के लेवल पर कारोबार करता दिख रहा है। शेयरों में देखें तो एचसीएल, विप्रो और टेक महिंद्रा के शेयरों में सबसे ज्यादा उछाल देखी जा रही है। आज इंफोसिस भी उछाल के साथ कारोबार कर रहा है।

शेयर बाजार की कैसी रही ओपनिंग: ओपनिंग में BSE Sensex 295.19 अंकों या 0.37 फीसदी की उछाल के साथ 79,771 पर खुला है और NSE का Nifty 95.45 अंक या 0.39 फीसदी चढ़कर 24,308 के लेवल पर ओपन हुआ है।

 

शेयर बाजार की शुरुआत में बैंक Nifty उछला: बैंक निफ्टी में 233 अंक या 0.40 फीसदी की उछाल के साथ 52440 के लेवल देखे जा रहे हैं। कल के बाजार में भी बैंक निफ्टी 992 अंकों के उछाल के साथ कारोबार बंद हुआ था। आज सुबह भी बैंक Nifty में जोरदार उछाल देखा जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here