spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Saturday, November 1, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeSports NewsCricket Newsरोहित शर्मा की इंस्टाग्राम स्टोरी ने फैंस को डराया

रोहित शर्मा की इंस्टाग्राम स्टोरी ने फैंस को डराया

-

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ओपनर रोहित शर्मा को आखिरी बार एक्शन में आईपीएल 2025 के दौरान देखा गया था। बता दें कि रोहित शर्मा ने इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था। आॅस्ट्रेलिया में रोहित ने अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था। 2024 में टी20 वर्ल्ड कप खेलने के बाद हिटमैन ने टी20 फॉर्मेट से पहले ही संन्यास ले लिया था।

अब रोहित भारत के लिए सिर्फ वनडे फॉर्मेट में ही एक्टिव हैं। रोहित शर्मा हो सकता है कि 2027 के वनडे वर्ल्ड के बाद 50 ओवर फॉर्मेट से भी रिटायरमेंट लेलें। हालांकि, रोहित ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी डाली है, जिसमें उन्होंने एक डेट और भारतीय हेल्मेट की फोटो शेयर की है। 38 साल के रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया के सबसे चर्चित प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें उन्होंने 23 जून, 2007 की डेट डालते हुए और भारतीय हेल्मेट की फोटो साझा करते हुए लिखा है, फॉरेवर ग्रेटफुल यानी हमेशा आभारी। आखिर इस डेट से रोहित शर्मा का रिश्ता क्या है? रोहित शर्मा ने 23 जून 2007 को बेलफास्ट में आयरलैंड के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था। उस वक्त रोहित शर्मा सिर्फ 20 साल के थे।

बता दें कि भारतीय टीम ने वो मुकाबला 9 विकेट से अपने नाम कर लिया था। जब रोहित ने टेस्ट से रिटायरमेंट लिया था तो उन्होंने उसकी जानकारी भी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए दी थी। जब रोहित ने यह स्टोरी शेयर की तो फैंस थोड़ा डर गए थे कि रोहित ने कहीं वनडे से भी रिटायरमेंट न ले लिया हो। हालांकि, ध्यान से इस तारीख को देखने के बाद पता चला कि यह रोहित का वनडे में डेब्यू डेट है। भारत के मुख्य हेड कोच गौतम गंभीर ने उस मुकाबले में आयरलैंड के खिलाफ 80 रन की नाबाद पारी खेली थी। बता दें कि भारत की नीली जर्सी हिटमैन ने पहली बार 23 जून को ही पहनी थी। उससे पहले उन्होंने कभी भारत के लिए नहीं खेला था। रोहित को उस मुकाबले में बैटिंग करने का मौका नहीं मिला था।

रोहित ने 2007 से अब तक भारत के लिए 273 वनडे खेले हैं, जिसमें 48.80 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 11168 रन बनाए हैं। रोहित के बल्ले से अब तक हमें 32 शतक और 58 अर्धशतक देखने को मिले हैं।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts