Saturday, August 2, 2025
Homepolitics newsमानसून सत्र से पहले इंडिया गठबंधन की बैठक शुरू

मानसून सत्र से पहले इंडिया गठबंधन की बैठक शुरू

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव और संसद के मानसून सत्र से पहले इंडिया गठबंधन में एक बार फिर से हलचल शुरू हो गई है। शनिवार को कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन की पहली वर्चुअल बैठक आयोजित हो रही है। इस महत्वपूर्ण बैठक में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की ओर से पार्टी महासचिव अभिषेक बनर्जी शामिल होंगे। यह लोकसभा चुनावों के बाद टीएमसी की गठबंधन गतिविधियों में पहली औपचारिक भागीदारी मानी जा रही है।

बैठक ऐसे समय में हो रही है जब संसद का मानसून सत्र शुरू होने वाला है और बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज हो रही हैं। ऐसे में विपक्ष की यह बैठक गठबंधन को पुनर्जीवित करने और केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ एकजुट रणनीति तैयार करने के लिहाज से बेहद अहम मानी जा रही है।

कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में आम आदमी पार्टी (आप) को आमंत्रित नहीं किया गया है। सूत्रों का कहना है कि पार्टी अब विपक्ष के बजाय भाजपा की बी टीम के रूप में काम कर रही है और जेल जाने के डर से समझौता करती दिख रही है। कांग्रेस का यह स्पष्ट रुख बताता है कि गठबंधन में अब भरोसे और नीतिगत एकरूपता को प्राथमिकता दी जा रही है।

18 दलों के नेता होंगे शामिल

बैठक में करीब 18 विपक्षी दलों के नेताओं के वर्चुअली शामिल होने की संभावना है. इनमें समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव, शिवसेना (उद्धव गुट) के उद्धव ठाकरे, और डीएमके के एमके स्टालिन जैसे प्रमुख नेता भी शामिल होने के आसार हैं। इस दौरान न केवल संसद के मानसून सत्र की रणनीति पर चर्चा होगी, बल्कि देश के मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य का मूल्यांकन भी किया जाएगा।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments