Home उत्तर प्रदेश Meerut आचार संहिता के कारण नहीं लागू हुईं टोल की बढ़ीं दरें

आचार संहिता के कारण नहीं लागू हुईं टोल की बढ़ीं दरें

0

शारदा रिपोर्टर

सरधना। नए वित्तीय वर्ष में हाईवे पर टोल वसूली की बढ़ी हुई दरें चुनाव आचार संहिता के चलते फिलहाल लागू नहीं होंगी। इससे हाईवे पर सफर करने वालों को बड़ी राहत मिली है। अब आचार संहिता हटने के बाद ही टोल की दरों में बदलाव के आसार हैं।

दरअसल, प्रस्तावित बढ़ी दरें एक अप्रैल से लागू करने की पूरी तैयारी की थी, लेकिन आचार संहिता लागू होने के कारण फिलहाल पुरानी टोल दरें ही वसूली जाएंगी। राष्ट्रीय राजमार्ग 709ए यानी मेरठ-करनाल हाईवे पर पर भूनी टोल पर भी दरों में पांच प्रतिशत तक इजाफा तय था। यहां पिछले वर्ष नवंबर माह के पहले सप्ताह से वसूली शुरू की गई थी।

टोल प्रबंधक रवि पटेल ने बताया कि 31 मार्च की आधी रात से पांच प्रतिशत टोल टैक्स बढ़ाने के लिए सूची जारी की गई थी, लेकिन आचार संहिता के चलते फिलहाल इस पर ब्रेक लग गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here