– डिजिटल लेनदेन और गुप्त खातों पर छापा, प्लांट के भीतर कर्मचारी कर रहे काम।
बुलंदशहर। स्याना में आनंदा डेयरी प्लांट पर आयकर विभाग की जांच लगातार पांचवें दिन भी जारी है। इस कार्रवाई को लेकर नगर में चचार्ओं का माहौल गर्म है। आयकर विभाग की टीम गुरुवार सुबह 7 बजे प्लांट पहुंची थी और तब से लगातार जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।

सूत्रों के अनुसार, आयकर विभाग की टीम ने प्लांट से लैपटॉप, दस्तावेज और कई अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण अपने कब्जे में लिए हैं। माना जा रहा है कि टीम को जांच के दौरान बड़ी वित्तीय अनियमितताएं मिली हैं। जांच का मुख्य ध्यान डिजिटल लेनदेन और गुप्त खातों पर केंद्रित बताया जा रहा है।
इसके अलावा, कच्चे माल की खरीद और तैयार उत्पादों की बिक्री से संबंधित लेनदेन में भी कुछ खामियों की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, इस संबंध में आयकर विभाग के किसी अधिकारी या डेयरी प्रबंधन की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
पांच दिनों से चल रही इस कार्रवाई के बावजूद, डेयरी प्लांट में दूध उत्पादों की पैकेजिंग और प्रोसेसिंग सहित अन्य सभी कार्य सामान्य रूप से संचालित हो रहे हैं। टीम सोमवार सुबह तक भी प्लांट पर मौजूद है।

