Wednesday, April 16, 2025
HomeCRIME NEWSMeerut Police Encounter: इंचौली पुलिस की गोकशी करने वाले बदमाशों से मुठभेड़

Meerut Police Encounter: इंचौली पुलिस की गोकशी करने वाले बदमाशों से मुठभेड़

– इंचौली पुलिस की गोकशी करने वाले दो बदमाशों से मुठभेड़।


शारदा रिपोर्टर मेरठ। थाना इन्चौली पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड में 02 गौकश अभियुक्त घायल सहित 04 अभियुक्त गिरफ्तार।

मेरठ में इंचौली थाना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो गोकशों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में आरोपी भोलू और असलम के पैर में गोली लगी है। एसपी देहात राकेश कुमार मिश्ना ने बताया कि दोनों के पास से गोकशी के उपकरण, तमंचा और बाइक बरामद हुई है।

 

 

एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि इंचौली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गौकशी करने वाले मुस्तफा पुत्र जमील निवासी खरदौनी इंचौली और फिरोज पुत्र सजाउद्दीन निवासी ग्राम खरदौनी इंचौली अपने अन्य साथी के साथ मिलकर गौकशी की घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। पुलिस ने मुस्तफा व फिरोज को कस्बा इंचौली बाजार से पकड़ लिया।

दोनों ने बताया कि आज हम दोनों अपने दो साथियों भोलू उर्फ भोला पुत्र सलीम निवासी कस्बा हर्रा थाना सरूरपुर और अकरम पुत्र आशू निवासी कस्बा हर्रा थाना सरूरपुर के साथ मिलकर गौकशी की घटना को अंजाम देने वाले थे। भोला और अकरम लावड़-भगवानपुर मार्ग पर टयूबवेल के पास हमारा इंतजार कर रहे हैं। पुलिस दोनों की तलाश में वहां पहुंची तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी गोलीबारी में दोनों के पैरों में गोली लग गई।

एसपी देहात ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 1 तमंचा, एक स्पलेंडर बाइक, दो छुरे, एक दांव आदि बरामद हुए। दोनों आरोपी थाने के हिस्ट्रीशीटर हैं, उनके खिलाफ दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।

होंडा सिटी कार से करते थे मांस सप्लाई

दोनों आरोपियों ने बताया कि गौकशी की घटना को वे काफी दिनों से अंजाम दे रहे थे। इस काम में उनके साथ नवेद उर्फ काला पुत्र रफीक फलावदा भी शामिल है। नवेद अपनी होंडा सिटी कार से गौमांस को दूसरे जिलों में ले जाकर बेचता था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments