शारदा रिपोर्टर मेरठ। कांवड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने शहर के भीतर कांवड़ मार्ग पर दौड़ने वाले ई रिक्शा व टेम्पो की एंट्री पर रोक लगा दी। मंगलवार को पुलिस ने छोटे वाहनों पर रोक लगाई थी। ट्रैफिक पुलिस के टीआई विनय कुमार का कहना है कि मेरठ से गढ़ रोड, हापुड़ रोड, दिल्ली रोड तीनों हाइवे पर कांवड़ियों की संख्या बढ़ती जा रही है।
कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार को दोनों साइड पर छोटे वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी। सिर्फ एक साइड पर पास वाले वाहन, इमरजेंसी वाहनों को छूट दी गई। टीआई विनय कुमार का कहना है कि मंगलवार को दोनों साइडों पर ई-रिक्शा व टेम्पो की एंट्री पर रोक रहेगी। वहीं शहर में गैस व दूध की आपूर्ति के लिए गैस, दूध के टैंकर व राशन, सब्जी, फलों के ट्रकों को रात 12 से सुबह 5 बजे तक कांवड़ मार्ग पर एक लाइन में एंट्री दी जाएगी।
छोटे वाहनों की एंट्री नहीं सिर्फ पास वाले निकले
मेरठ। कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार को शहर में दौडने वाले छोटे वाहनों की एंट्री नहीं होने दी। कई चौराहों पर कार चालकों की पुलिस से नोंकझोंक भी हुई। इमरजेंसी व राशन समेत जरूरी सामान लाने वाले वाहनों को एंट्री दी गई। कुछ छोटे वाहन मोहल्ले और गलियों से जाते हुए दिखाई दिए। एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा का कहना है कि कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए छोटे वाहनों की एंट्री पर रोक लगाई गई है। बुधवार से इसका सख्ती से पालन कराया जाएगा।