नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीवाली के खास मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। पीएम मोदी ने दीवाली के खास मौके पर देशवासियों के नाम एक खास पत्र लिखा है। इस पत्र में पीएम मोदी ने कहा कि यह अयोध्या में राम मंदिर के भव्य निर्माण के बाद दूसरी दीवाली है।
पीएम मोदी ने अपने पत्र में लिखा कि भगवान श्रीराम हमें हमेशा धर्म का पालन करना सिखाते हैं और अन्याय से लड़ने का साहस देते हैं। इसका जीवंत उदाहरण हाल के दिनों में ही आॅपरेशन सिंदूर के दौरान देखने को मिला। जब इस ऑपरेशन में भारत ने धर्म का पालन किया और अन्याय का बदला लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पत्र में दीवाली के इस उत्सव पर खास महत्व दिया और लिखा कि दूर-दराज के इलाकों सहित कई जिलों में दीये रोशन होंगे, जहां नक्सलवाद और माओवादी आतंक का खात्मा हो गया है। पीएम मोदी ने अपने पत्र में उन लोगों की तारीफ भी की है, जिन्होंने हिंसा छोड़कर मुख्यधारा में शामिल होने, नक्सलवाद छोड़ने और संविधान को अपनाने का फैसला किया है। पीएम मोदी ने इस फैसले को भारत के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने पत्र के माध्यम से बताया कि जीएसटी बचत उत्सव के दौरान नागरिकों की हजारों करोड़ रुपये की बचत हो रही है। उन्होंने कहा कि कई संकटों से गुजर रही दुनिया में भारत की स्थिरता और संवेदनशीलता दोनों का प्रतीक बनकर उभरा है। भारत भविष्य में दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। पीएम ने कहा कि विकसित और आत्मनिर्भर भारत की इस यात्रा में नागरिकों की प्राथमिक जिम्मेदारी राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों को पूरा करना है।
अपने पत्र के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से स्वदेशी अपनाने की बात कही।
उन्होंने एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना को बढ़ावा देने, सभी भाषाओं का सम्मान करने और स्वच्छता को बनाए रखने की अपील की। पीएम मोदी ने स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने और भोजन में तेल का उपयोग 10 प्रतिशत करने के साथ योग को अपनाने का भी सुझाव दिया।

