– सूदखोर से बच्चे का इलाज कराने को लिए थे 35 हजार रुपए
शारदा रिपोर्टर, मेरठ– बहसूमा थाना क्षेत्र में एक युवक ने सूदखोर से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। मृतक के परिवार वालों के अनुसार युवक ने सूदखोर से अपने बीमार बच्चों का इलाज करने के लिए 35 हजार रुपए उधार लिए थे। जिनके आरोपी दो लाख बना चुका था। और अब आरोपी ने मृतक का मकान भी कब्जा लिया है। मृतक के परिवार वालों ने शुक्रवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर आरोपी सूदखोर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। एसएसपी ने मामला संज्ञान में आने पर जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
गांव अस्सा की रहने वाली चांदतारी ने शुक्रवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर बताया कि उसका पति मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था कुछ दिन पहले मोनू ने गांव के ही रहने वाले सूदखोर रविन्द्र से अपने बेटे के इलाज के लिए 35 हजार रुपए ले लिए थे। काम सही न चलने के कारण मोनू उसके रुपए नहीं लौटा पाया तो सूदखोर ने 35 हजार के दो लाख रुपए बना कर उसको परेशान करना शुरू कर दिया।
इसी को लेकर मोनू ने 11 अक्टूबर को आत्महत्या कर ली थी। परिवार के लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी थी। पुलिस ने उसका पोस्टमार्टम करा दिया था। परिवार ने आरोपी के खिलाफ शिकायती पत्र भी पुलिस को दिया था। आरोप है कि पुलिस ने मुकदमा तो कायम कर लिया, लेकिन उसकी गिरफ्तारी नहीं की। इसके चलते उसके हौसले बुलंद है और उसने मृतक के मकान पर भी कब्जा कर लिया है।