– अधिवक्ताओं ने एसएसपी से मिलकर की किठौर थाने के दरोगा पर जांच कराकर कार्रवाई की मांग
शारदा रिपोर्टर,मेरठ– किठौर थाना में तैनात एक दरोगा पर झूठा मुकदमा लिखकर अधिवक्ता को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाकर अधिवक्ताओं ने भारी संख्या में एसएसपी से दरोगा की शिकायत कार्रवाई की है। मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
ग्राम सादुल्लापुर बांगर थाना किठौर हाल पता जाग्रति विहार के रहने वाले अधिवक्ता प्रीतम सिंह अपने अधिवक्ता साथियों के साथ सोमवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचे। उन्होंने ग्राम प्रधान प्रधान व उसके पुत्र के खिलाफ किठौर थाना में एक झूठा मुकदमा लिखवाकर थाने के एक दरोगा से धमकी देने का आरोप लगाया है। अधिवक्ताओं ने बताया कि उन्हें थाने के दरोगा ने पूछताछ के लिए बुलाया था और मुकदमे के नाम पर जान से मारने की धमकी दी।
इस दौरान अधिवक्ता प्रीतम सिंह ने बताया कि वह मामले की शिकायत जिलाधिकारी और उपजिलाधिकारी मवाना सहित एसएसपी से कर चुके हैं। उसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान और उसका बेटा विकास के कार्यों में अनियमितायें बरत कर प्रधान पद का दुरूपयोग कर रहा है। अधिवक्ताओं ने ग्राम प्रधान के बेटे पर सरकारी गबन कर बेनामी संपत्ति जुटाने का भी आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान के बेटे की शह पर थाने का दरोगा उन्हें झूठे मुकदमे में जेल भेजने और जान से मारने की धमकी दे रहा है। मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।