Home Meerut मेरठ में जवान बेटे की लाश को लेकर ठेले पर भटकती रही...

मेरठ में जवान बेटे की लाश को लेकर ठेले पर भटकती रही बुजुर्ग मां, वीडियो हुआ वायरल

बुजुर्ग मां अपने जवान बेटे की लाश को लेकर ठेले पर भटकती रही, अंतिम संस्कार के लिए लोगों से मदद की उम्मीद की गुहार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल.

0

शारदा न्यूज़, संवाददाता |

मेरठ। मानवीय संवेदनाओं को तार-तार करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जहां एक बुजुर्ग मां अपने जवान बेटे की लाश को लेकर ठेले पर भटकती रही। अंतिम संस्कार के लिए लोगों से मदद की उम्मीद में गुहार लगाती रही। लेकिन किसी ने पैसे नहीं दिए। बाद में चौकी इंचार्ज ने चंदा कर लाश का अंतिम संस्कार कराया।

 

दरअसल संवेदनहीनता की यह तस्वीर मेरठ के तेजगढ़ी चौराहे की है। जहां रोजाना हजारों वाहन गुजरते हैं। लेकिन किसी ने इस महिला की मदद नहीं की।

 

महिला की माने तो ज्यादा शराब पीने के कारण उसके बेटे की मौत हो गई। इसके बाद वह अंतिम संस्कार के लिए लोगों से मदद की गुहार लगा रही थी। लेकिन लोगों ने उसे पैसे नहीं दिए। महिला की गुहार देखकर लोगों की भीड़ तो जमा हुई। लेकिन मदद करने वाला कोई नहीं था। मृतक का छोटा भाई ठेले पर अपने भाई की लाश ले जा रहा था। बाद में चौकी इंचार्ज तेजगढ़ी ने उसकी मदद की और लाश का अंतिम संस्कार करवाया।

 

 – डॉक्टर अखिलेश मोहन ( मुख्य चिकित्सा अधिकारी मेरठ )

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here