मेरठ– मेरठ में गांव में छापा मारने गए विधुत विभाग के जेई पर गांव के युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। किसी तरह जेई ने कमरे में छिपकर अपनी जान बचायी।
पीवीवीएनएल में तैनात जेई राजपाल बुद्धवार (30 अक्टूबर) को इंचौली थाना क्षेत्र के पबला गांव में कोल्हू पर बिजली चोरी की सूचना पर छापेमारी करने गए थे। जिसको लेकर बिजली चोरी कर रहे बदमाशों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार करना शुरू किया। जिसके बाद उन्होंने जेई के ऊपर फायरिंग करनी शुरू कर दी। माहौल बिगड़ने पर जेई ने किसी तरह कमरे में छिपकर अपनी जान बचायी।

जेई ने बताया कि वे पबला गांव में प्रियांशु पुत्र रविंद्र के कोल्हू पर बिजली चोरी की सूचना पर पहुंचे थे। वहां बदमाशों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया। जिसके बाद जेई अपनी टीम के साथ वहां से वापस बिजली घर पर आ गए, उसके कुछ ही देर बाद प्रियांशु 2 अन्य युवकों को लेकर आया और फायरिंग करना शुरू दी।
बदमाशों ने जेई पर बदमाशों ने करीब तीन राउंड फायरिंग की, जिससे वहां अफरा तफरी मच गई। जेई ने खुद को एक कमरे में बंद कर जैसे तैसे अपनी जान बचायी। वहीं घटना से बिजली विभाग के अन्य कर्मचारियों में भी डर का माहौल पैदा हो गया।



